अनन्य सोच डिजिटल वेबसाइट की ऑफिशियल लॉन्चिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन



एक क्लिक पर मिलेगी देश दुनिया की ताजा अपडेट, खबरों के अलावा एंटरटेनमेंट रहेगा मेन अट्रैक्शन


राजधानी जयपुर में शुक्रवार को विद्याधर नगर स्थित रेस्टॉरेंट कैफे टू पाई आर में अनन्य सोच की डिजिटल वेबसाइट की लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जहाँ वेबसाइट के फाउंडर सहित अन्य लोगों ने लैपटॉप पर इस वेबसाइट को एक्सेस कर इसको ऑफिशियल तरीके से लॉन्च किया। 


इस वेबसाइट के फाउंडर डायरेक्टर अविनाश पाराशर ने बताया कि आजकल के डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। जिसमें एंटरटेनमेंट, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, बिजनेस, पॉलिटिक्स हर एक तरह की खबरों की केटेगरी को डिज़ाइन किया गया है। इस वेबसाइट का इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है और यह साइट आपको हर एक प्रकार की डेली अपडेट से रूबरू कराएगी। 


इस मौके पर कैफे ऑनर मुकेश सैनी, मिस आइकॉनिक के फाउंडर डायरेक्टर रवि शर्मा, फैशन कोरियोग्राफर शाद अख्तर, मॉडल दिव्या मामनानी, डिजाइनर जितेश मोदी, सबखोज इंफॉर्मेटिक्स के फाउंडर महेश कुमावत, सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर जुंजाराम थोरी, केपी प्रोडक्शन के फाउंडर कपिल राज और डांस कोरियोग्राफर केके साल्वी मौजूद रहे।

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt